भरुआ : झांसी के कलाकार काली माता मंदिर में देंगे प्रस्तुति
भरुआ सुमेरपुर। नवमी को झांसी के कलाकार बिदोखर पुरई के काली माता मंदिर प्रांगण में धार्मिक नाटक का मंचन करेंगे. कार्यक्रम के आयोजक नागेंद्र सिंह व मुन्ना प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि मंगलवार नवमी को झांसी के दी ग्रेट संगीत पार्टी के कलाकार धार्मिक नाटक का मंचन करेंगे. संगीत पार्टी के मालिक मास्टर मुशर्रफ उर्फ शीटू जोकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में झांसी के अलावा ग्वालियर, फिरोजाबाद, डबरा के कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम पूरी तरह से धार्मिक होगा और बुंदेली कला से ओतप्रोत रहेगा. आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की भव्य तैयारियां की है।