भरुआ : वन्य जीव सप्ताह के तहत आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता
भरुआ सुमेरपुर। वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में संचालित ज्योति राव विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कराकर छात्र छात्राओं को वन्यजीवों के बारे में विस्तार से अवगत कराकर निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई. संगोष्ठी का समापन वृक्षारोपण के बाद हुआ.
भरुआ : खाद्यान्न लादकर जा रहा ट्रैक्टर पलटा चालक सहित आधा दर्जन पल्लेदार बाल-बाल बचे
वन क्षेत्राधिकारी विशुन सिंह यादव ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत कस्बे के दुग्ध डेयरी मार्ग में संचालित ज्योति राव विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन कराकर छात्र छात्राओं को वन्य जीवों के बारे में विस्तार से बताकर निबंध प्रतियोगिता संपन्न कराई गई. निबंध प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इसके बाद विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करके कार्यक्रम का समापन किया गया. इस मौके पर रेंजर विशुन सिंह यादव, वन दरोगा रामलखन, भगवानदीन, रामगोपाल आदि मौजूद रहे।