कानपुर हादसा: विस अध्यक्ष की मौजूदगी में मृतकों का अंतिम संस्कार, पुलिस वालों ने दिया कंधा
कानपुर में शनिवार तालाब में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से कोरथा गांव के 26 लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे में जान गंवाने वालों में 12 महिलाएं, 9 बच्चे और 5 किशोर शामिल हैं
वहीं रविवार को सभी मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार के दौरान पुलिसकर्मियों ने भी मृतकों के शवों को कंधा दिया.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मृतकों के परिजनों के साथ दाह संस्कार में शामिल हुए.
बता दें कि हादसे में घायल हुए लोगों को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले सीएम योगी भी घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.