कानपुर हादसे में घायल लोगों व उनके परिजनो से मिलने हैलट अस्पताल पहुंचे सीएम योगी
कानपुर : उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात एक भीषड़ सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने की घटना में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में अब तक कुल 28 लोग घायल हुए थे. इन घायलों में से चार लोगों की मौत अस्पताल में हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी रविवार की दोपहर को कानपुर पहुंचे. उन्होंने सड़क हादसे में घायल लोगों से अस्पताल में जा कर मुलाकात की.
यह भी पढ़े : गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री योगी व डिप्टी सीएम ने बापू को दी श्रद्धांजलि, आश्रम पहुंचकर चलाया चरखा
- कानपुर सड़क हादसा बेहद दुखद घटना- सीएम
- मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना- सीएम
- घायलों को हालचाल जाना- सीएम योगी
- घायलों का इलाज जारी है- सीएम योगी
- डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए-CM
- पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद दी-CM
- केंद्र और राज्य शासन से मदद की घोषण-CM
- हादसों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलें-CM
- ‘ट्रॉली का इस्तेमाल केवल माल ढुलाई के लिए हो’
- सड़क सुरक्षा प्राथमिकता का विषय हो- CM
- सड़क सुरक्षा पर जनसहयोग चाहिए- सीएम
- जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए-CM
- सवारी के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग न हो-CM
- कानपुर सड़क हादसे में अब तक 26 लोगों की मौत