भरुआ : सवारियां लेकर जसपुरा जा रही जीप पलटी पांच घायल, सदर अस्पताल किया रिफर
भरुआ सुमेरपुर। दोपहर बाद कस्बे से सवारियां लादकर जसपुरा जा रही बोलेरो मैक्स पारा मोड के आगे असंतुलित होकर पलट गई. इस घटना में बोलेरो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंसकर्मी सनोज कुमार यादव, कुलदीप सिंह यादव, संदीप यादव व राजेन्द्र सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर होने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया.
भरुआ : पॉलिथीन रोकथाम के लिए ईओ ने मांगा व्यापार मंडल से सहयोग
दोपहर बाद सुमेरपुर कस्बे से एक बोलेरो मैक्स सवारियां लेकर जसपुरा जा रही थी. करीब 3.30 बजे यह पारा मोड़ के आगे जाकर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस घटना में बोलेरो में सवार राजकुमारी पाल 52 वर्ष निवासी पडोहरा बांदा, नीलम 50 वर्ष निवासी पडोहरा बांदा, वसीरुनिशा 60 वर्ष, नवरीन फातिमा 22 वर्ष, इसराइल 55 वर्ष निवासीगण सिकहुला बांदा गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालत गंभीर होने पर सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया है.
घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ के बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों के अनुसार चालक नशे में था. घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने डग्गामार वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा कराया है।