पाकिस्तान : जुमे की नमाज से पहले आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ाया
पेशावर: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर (Khyber) पख्तूनख्वा प्रान्त में एक मस्जिद (Mosque) के पास स्थित खुले मैदान में, जुमे की नमाज (Juma Prayer) से कुछ मिनट पहले शरीर में बम बांधे एक आत्मघाती हमलावर ने शुक्रवार को एक मस्जिद के पास खुले मैदान में खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
जिला पुलिस अधिकारी इरफानुल्ला ने कहा कि हमलावर ने अपने सीने पर बांधे बम में धमाका करने से पहले एक हथगोले में विस्फोट किया. इस धमाके में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
चीन को बड़ा झटका, AUKUS परमाणु पनडुब्बियों की योजना के खिलाफ भारत ने वापस लिया प्रस्ताव
घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मर्दान जिले में हुई. इससे पहले इसी सप्ताह एक आत्मघाती हमलावर में प्रान्त में एक पाकिस्तानी काफिले को निशाना बनाया था, जिसमें कम से कम 21 सैनिक मारे गए थे.
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम के बावजूद, हाल के दिनों में अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली जिलों में आतंकवादियों द्वारा इस तरह के हमलों में तेजी फिर से तेजी देखने को मिली.