1 शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट तय, 47 रुपये से रु०270 पर पहुंचा भाव, निवेशक मालामाल

दिल्लीः स्मॉल-कैप (small cap) कंपनी Atam Valves Ltd ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी के निदेशक मंडल ने 1:1 रेशियो के हिसाब से बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 270.10 रुपये पर बंद हुए। इस साल अब तक इस शेयर ने 468.63% का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह 47 रुपये से लेटेस्ट प्राइस तक पहुंचा है। 

बोनस शेयर पर क्या कहा कंपनी ने?
कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, “भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड विनियम, 2015 के विनियमन 42 के अनुसार, आपको सूचित किया जाता है कि 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर के लिए  बुधवार, 12 अक्टूबर, 2022 को रिकॉर्ड डेट  के रूप में तय किया गया है। यह फैसला  30 सितंबर, 2022 को आयोजित होने वाली एजीएम  में शेयरधारकों के अप्रूवल के अधीन लिया गया है।” बता दें कि Atam Valves का मार्केट कैप ₹111.42 करोड़ है। यह प्लंबिंग और औद्योगिक वॉल्व और फिटिंग की प्रमुख प्रोडक्शन कंपनी है। 

Atam Valves Ltd शेयर प्राइस हिस्ट्री
Atam Valves स्टॉक की कीमत 9 अक्टूबर, 2020 को 40 रुपये से बढ़कर पिछले दो सालों में  मौजूदा बाजार प्राइस पर पहुंच गई है। इस  दौरान इसने 575.25% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। स्टॉक की कीमत 1 अक्टूबर, 2021 को ₹51.50 से बढ़कर पिछले एक साल के दौरान मौजूदा प्राइस 270.10  रुपये  तक पहुंच गई। इस दौरान इसने 424.47% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। शेयर की कीमत 3 जनवरी 2022 तक ₹47.50 से बढ़कर मौजूदा बाजार मूल्य पर पहुंच गई है। यानी  2022 में अब तक 468.63% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

पिछले 6 महीनों में, स्टॉक की कीमत 1 अप्रैल 2022 तक ₹116 से बढ़कर 270.10  रुपये पर पहुंच गई है। यानी 132.84 फीसदी की  तेजी  है। हालांकि, पिछले 1 महीने में शेयर में 20.56% और पिछले 5 कारोबारी सत्रों में 13.71% की गिरावट आई है। स्टॉक 10.12 के पी/बी और 79.59 के पीई पर कारोबार कर रहा है, जो एक्साइड इंडस्ट्रीज, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, मदरसन वायरिंग, यूनो मिंडा, बॉश और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड जैसे अपने कम्पीटिटर की तुलना में काफी अधिक है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker