दिल्ली हाईकोर्ट ने आप नेताओं को उपराज्यपाल पर झूठे आरोप लगाने से रोका

दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और इसके कई नेताओं (AAP leaders) को उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर झूठे आरोप लगाने से बचने का मंगलवार को निर्देश दिया, दरअसल, आप और इसके नेताओं ने उपराज्यपाल पर 1,400 करोड़ रुपए के कथित घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था.

न्यायमूर्ति अमित बंसल ने अंतरिम राहत देते हुए कहा, ”मैं वादी के पक्ष में फैसला सुनाता हूं..” विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है.

ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में कोई व्यावसायिक गतिविधियां नहीं: सुप्रीम कोर्ट

उपराज्यपाल ने इसके अलावा ‘आप’, इसके नेताओं आतिशी सिंह, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और जैस्मीन शाह को सोशल मीडिया पर साझा किए गए ”झूठे और ”मानहानिकारक” पोस्ट, ट्वीट या वीडियो हटाने का निर्देश देने की भी अपील की थी. उन्होंने आप और उसके पांच नेताओं से ब्याज सहित 2.5 करोड़ रुपए के हर्जाने और मुआवजे की भी मांग की है.

आप के नेताओं ने आरोप लगाया था कि सक्सेना खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान एक घोटाले में शामिल थे.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker