अमेरिका में पेन्सिलवेनिया के केनीवुड मनोरंजन पार्क में फायरिंग, कई हुए घायल
पेन्सिलवेनिया : पेन्सिलवेनिया के केनीवुड मनोरंजन पार्क में हैलोवीन-थीम कार्यक्रम के दौरान फायरिंग में कम से कम पांच लोग घायल हो गए. जिनमें से दो गोलियों से घायल हुए हैं. इस घटना का केवल कुछ ब्योरा मिल सका है. ये घटना रात करीब 11 बजे शुरू हुई. शनिवार को पुलिस अधिकारियों को पिट्सबर्ग के दक्षिण-पूर्व में वेस्ट मिफ्लिन के पार्क में एक शूटर होने की सूचना देकर बुलाया गया था.
शुरुआती खबरों के मुताबिक कम से कम 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बंदूक की गोली के शिकार हुए. जबकि ऐसे दो लोग थे, जिनको दूसरी चोटें आईं है. माना जा रहा है कि संभवतः घटनास्थल से भागते समय ये लोग घायल हुए. घायलों की हालत के बारे में तत्काल कुछ नहीं बताया गया. एक अधिकारी ने अपने बयान में लोगों से कहा कि इलाके में इस समय चल रही आपातकालीन सेवाओं के कारण केनीवुड पार्क में इस समय जाने से बचें. बयान में कहा गया कि जैसे ही हमारे पास अधिक जानकारी आती है, लोगों को उसके बारे में बताया जाएगा.
ईरान : हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही 20 साल की युवती को सुरक्षाबलों ने बेहरमी से मारी गोली
बड़ी संख्या में आपातकालीन सेवाओं को घटनास्थल पर बुलाया गया है, जिनमें एम्बुलेंस और एक मेडिकल हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. घायलों की सही संख्या के साथ ही शूटर के बारे में भी कोई जानकारी साफ नहीं थी. जबकि केनीवुड पार्क ने एक बयान में कहा कि पार्क रात के लिए बंद कर दिया गया है और सभी मेहमान बाहर निकल गए हैं. हम स्थानीय कानून लागू करने वाली एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं. हमारे मेहमानों और टीम के सदस्यों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. अमेरिका में सरेआम फायरिंग की घटनाएं लगातार होती रहती हैं. इसे रोकने के लिए स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चर्चाएं होती रहती हैं. गन रखने की आजादी के समर्थकों का एक बड़ा तबका ऐसा है, जो मानता है कि बंदूक रखने पर रोक लगाए जाने से उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा हो जाएगा.