भारत के मुकाबले इन देशों में काफी सस्ते हैं आईफोन 14 मॉडल्स, जानिए कहां कितनी है कीमत

दिल्ली :क्यूपर्टिनो बेस्ड ऐपल ने हाल ही में अपनी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च की है. भारत में इसकी बिक्री 16 सितंबर, 2022 से शुरू हो गई है. देश में iPhone 14 लाइन अप की कीमतें 79,900 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि टेक दिग्गज ने यूएस में आईफोन 14 सीरीज को 799 डॉलर (करीब 63,601 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. कंपनी ने यूके, जर्मनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया सहित दुनिया के अन्य हिस्सों में भी आईफोन 14 सीरीज की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

गौरतलब है कि Apple ने भारत में आईफोन 14 के प्रो मॉडल की कीमतों में 10,000 रुपये का इजाफा किया है. जहां तक देश में टैक्स का सवाल है iPhone 14 सीरीज की कीमतों में 18 फीसदी GST और 22 फीसदी कस्टम ड्यूटी शामिल है. कथित तौर पर ऐपल भारत में iPhone 14 सीरीज का निर्माण करने की योजना बना सकता है. हालांकि, शुरुआती छह महीनों के लिए देश में बेची जाने वाली सभी यूनिट के आयात होने की संभावना है.

अमेरिका में आईफोन 14 मॉडल्स की कीमतें
अमेरिका में आईफोन 14 सीरीज की कीमत 799 डॉलर ( लगभग 63,601 रुपये ) से शुरू होती है. वहीं, आईफोन 14 प्लस की कीमत 899 डॉलक (71,561 रुपये), आईफोन 14 प्रो 999 डॉलर (79,920 रुपये) से शुरू होती है, जबकि iPhone 14 प्रो मैक्स 1099 डॉलर यानी 87,491 रुपये में उपलब्ध है. गौरतलब है कि इन कीमतों में राज्य कर शामिल नहीं हैं. इसलिए इनकी कीमतें अलग-अलग राज्यों में कम या ज्यादा हो सकती हैं.

कनाडा में आईफोन 14 सीरीज की कीमतें
अमेरिका के अलावा कनाडा में भी आईफोन की कीमतें भारत से कम हैं. कनाडा में आईफोन 14 सीरीज की शुरुआती कीमत 1099 कनेडियन डॉलर (लगभग 67,068 रुपये) है. यहां आईफोन 14 प्लस 1249 CAD (लगभग 76,222) से शुरू होती है, जबकि आईफोन 14 प्रो 1399 CAD ( लगभग 85,376 रुपये) से शुरू होती है. इसके अलावा iPhone 14 प्रो मैक्स कनाडा में 1549 CAD (लगभग 94,530 रुपये ) में उपलब्ध है.

हांगकांग में आईफोन 14 सीरीज की कीमत
अमेरिका और कनाडा की तरह हांगकांग में भी आईफोन 14 सीरीज भारत के मुकाबले काफी कम कीमत पर उपलब्ध है. हांगकांग में iPhone 14 सीरीज की शुरुआती कीमत 6899 HKD (लगभग 70,010 रुपये)से शुरू होती है. यहां iPhone 14 की कीमत 8599 HKD (87,262 रुपये) ) iPhone 14 Plus की कीमत 7699 HKD (लगभग 78,129 रुपये), iPhone 14 Pro 8599 HKD (87,262 रुपये) और iPhone 14 प्रो मैक्स की कीमत 8599 HKD (95,380 रुपये) से शुरू होती है.

सिंगापुर में आईफोन की कीमत
अगर बात करें सिंगापुर की, तो यहां आईफोन 14 को 1299 SGD (करीब 73,893 रुपये), आईफोन प्लस को 1499 SGD (करीब 85,270 रुपये) और आईफोन 14 प्रो को 1649 SGD (लगभग 93,802 रुपये) में बेचा जा रहा है. वहीं, आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत कीमत यहां 1799 SGD (करीब 102,335 रुपये) रखी गई है.

ऑस्ट्रेलिया में भी सस्ते हैं आईफोन14
ऐपल ने ऑस्ट्रेलिया में भी आईफोन को भारत के मुकाबले कम कीमतों पर पेश किया है.
ऑस्ट्रेलिया में iPhone 14 सीरीज की कीमत 1399 आस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 76,312 रुपये) से शुरू होती है. यहां iPhone 14 Plus की कीमत 1579 A$ (लगभग 86,131 रुपये) , आईफोन 14 प्रो की कीमत 1749A$ (95,404 रुपये) ), iPhone 14 प्रो मैक्स 1899 A$ (लगभग 1,03,586) से शुरू होती हैं.

UAE में सस्ती मिल रही है आईफोन 14 सीरीज
मध्य एशियाई देश यूएई में भी आईफोन 14 सीरीज की कीमतें भारत से कम हैं. UAE में iPhone 14 सीरीज की कीमत 3,399 दरहम (लगभग 73,711) से शुरू होती है. यहां आईफोन 14 की कीमत 3,399 AED (73,711 रुपये ), आईफोन 14 प्लस की कीमत 3,799 AED यानी 82,385 रुपये, आईफोन 14 प्रो की कीमत 4,299 AED (93,228 रुपये) और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 4,699 AED (1,01,903 रुपये) से शुरू होती है.

चीन में आईफोन 14 की कीमत
अगर बात करें पड़ोसी देश चीन की, तो यहां आईफोन 14 की शुरुआती कीमत 5,999 चाइनीज युआन (लगभग 69,000 रुपये( होती है, चीन में आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत क्रम से 6,999 युआन (करीब 80,000 रुपये); 7,999 युआन (करीब 92,000 रुपये) और 8,999 युआन (करीब एक लाख रुपये) है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker