रु० 11.40 के भाव पर विदेशी निवेशक ने खरीदे इस कंपनी के 1.10 लाख शेयर

दिल्लीः सिंगापुर स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) एनएवी कैपिटल वीसीसी-एनएवी कैपिटल इमर्जिंग स्टार फंड (NAV Capital VCC-NAV Capital Emerging Star Fund) ने एक माइक्रोकैप कंपनी (Micro cap company) में हिस्सेदारी खरीदी है। इस कंपनी का नाम- गुजरात हाई स्पिन लिमिटेड (Gujarat Hy Spin Ltd)  है। 

FII ने खरीदे 1.10 लाख शेयर
एफआईआई ने 22 सितंबर 2022 को इस पेनी स्टॉक (Penny Stock) के 1.10 लाख शेयर खरीदे हैं। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध बल्क डील की जानकारी के अनुसार, एफआईआई ने कंपनी के इन शेयरों को ₹11.40  का भुगतान करके खरीदा है। इसका मतलब है कि सिंगापुर स्थित एफआईआई ने इस माइक्रो-कैप कंपनी में ₹12,54,000 या ₹12.54 लाख का निवेश किया है।

गुजरात हाई स्पिन शेयर प्राइस 
पिछले एक महीने में बीएसई का यह लिस्टेड स्टॉक 11.50 रुपये से बढ़कर 12.95 रुपये हो गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 12 प्रतिशत का रिटर्न (Stock return) मिला है। पिछले छह महीनों में यह माइक्रो-कैप स्टॉक ₹9.85 से ₹12.95 प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गया है। यानी 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। साल-दर-साल (YTD) समय में 65 प्रतिशत तक चढ़ कर  पेनी स्टॉक ₹7.86 से ₹12.95 के स्तर तक बढ़ गया है। पिछले एक साल में, इस पेनी स्टॉक ने शेयरधारकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। इस दौरान यह ₹6.40 से ₹12.95 प्रति स्तर पर पहुंच गया है।

6 रुपये के शेयर ने किया बेस्ट परफॉर्मेंस, 5 दिन में दे चुका 42% का रिटर्न

इसी तरह, पिछले दो सालों में यह शेयर लगभग ₹3 से बढ़कर ₹12.95 के स्तर पर पहुंच गया है, जिससे इसके शेयरधारकों को 330 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। बता दें कि शुक्रवार को यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ₹21 करोड़ के मार्केट कैप के साथ समाप्त हुआ और शुक्रवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम 10,000 था। इस शेयर का बुक वैल्यू प्रति शेयर 11.57 है। इसका 52-सप्ताह का हाई ₹13.50 है जबकि इसका 52-सप्ताह का लो ₹5.05 है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker