6 रुपये के शेयर ने किया बेस्ट परफॉर्मेंस, 5 दिन में दे चुका 42% का रिटर्न

दिल्लीः वैसे तो शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी बिकवाली रही लेकिन इस दौरान कुछ पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। ऐसा ही एक स्टॉक फिल्टेक्स फैशन (Filatex Fashion) का है। टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी के इस स्टॉक ने कारोबार के दौरान 5 फीसदी तक का रिटर्न दिया। वहीं, पिछले 5 कारोबारी दिन में यह 42 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है।

शुक्रवार को क्यों आई तेजी: दरअसल, एरिस्का इन्वेस्टमेंट फंड ने फिल्टेक्स फैशन में हिस्सेदारी खरीदी है। मॉरीशस स्थित इस कंपनी ने फिल्टेक्स फैशन के 7 लाख शेयरों को 64.2 लाख रुपये में अपने नाम किया है। इस खबर के बाद शुक्रवार को स्टॉक में 5 फीसदी तक की तेजी आई और यह 52 वीक के हाई लेवल 9.66 रुपये तक पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर का भाव 9.62 रुपये था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 4.91% की तेजी को दिखाता है।

अमेरिका के शेयर बजार क्रैश से दुनियाभर के अरबपतियों को हो रहा नुक्सान

5 दिन में तगड़ा रिटर्न: सिर्फ 5 कारोबारी दिन में यह स्टॉक 42 फीसदी तक चढ़ गया है। बीते 19 सितंबर को शेयर का भाव 6 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो अब 9.62 रुपये पर है। वहीं, 6 माह में स्टॉक ने 55 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

कंपनी के बारे में: आपको बता दें कि हैदराबाद स्थित फैशन कंपनी ने रिसर्च-डेवलपमेंट (आरएंडडी) के लिए दक्षिण कोरिया और इटली से अपनी मशीनरी का आयात किया और विस्तार की होड़ में है। कंपनी अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और शॉप क्लू जैसे ई-कॉमर्स दिग्गजों की सप्लायर है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker