संक्रमण रोकने के लिए कराया गया छिड़काव बांटी गई दवाइयां
भरुआ सुमेरपुर। बाढ़ के बाद बीमारी फैलने से रोकने के लिए कुंडौरा गांव में जहां प्रधान द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दवाइयां भी वितरित की हैं।
कुंडौरा में पहुंची सरकारी मदद बाकी जगहों में सन्नाटा, लेखपालों पर लगे सर्वे में भेदभाव के आरोप
प्रधानपति अरविंद प्रताप सिंह यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में कीटनाशक दवाइयों के साथ डीडीटी का छिड़काव कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर लोगों को दवाइयां वितरित की हैं।