गोल चीज देख उसे जमींन पर पटका, हुआ ब्लास्ट फिर कराना पड़ा हॉस्पिटल में भर्ती

दिल्लीः मध्य प्रदेश के झिरिया स्थित एक नदी के पास एक युवक घूमने गया था। वहां उसे एक गोल सी चीज दिखाई दी। वह वस्तु फट गई। फटने के बाद वह युवक घायल हो गया। उसे खरगोन जिले के बड़वाह स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने से उसे उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला
खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि जिले के काट कूट क्षेत्र के कुंडिया निवासी सुरेश को घायल अवस्था में इंदौर रेफर किया गया है। उन्होंने घायल तथा उसके परिजनों के हवाले से बताया कि सुरेश कल शाम झिरिया स्थित एक नदी के पास गया था जहां उसे गोल वस्तु मिली। उसने उक्त वस्तु को जमीन पर पटक दिया, जिससे विस्फोट हो गया और उसके दोनों हाथ तथा सीने में चोट आई। उसे बड़वाह स्थित शासकीय अस्पताल लाया गया था।
बिहार : BJP को रैली का जवाब महारैली से देगा महागठबंधन
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके का मुआयना किया है। मेडिकल रिपोर्ट व एफएसएल टीम की रिपोर्ट के आधार पर पता चल सकेगा कि विस्फोट किस तरह का था। उन्होंने बताया कि चूंकि घटनास्थल इंदौर जिले के सिमरोल पुलिस थाने का है, इसलिए मामले को वहां स्थानांतरित कर दिया गया है।