Horoscope Today 18 September : क्या कहते है आपके आज के सितारे जाने अपनी राशि के अनुसार

दिल्ली : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन.

मेष-आर्थिक सम्‍पन्‍नता की ओर बढ़ेंगे लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम होने जा रही है। किसी रुके हुए काम के पूरा होने के योग बन रहे हैं। सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप कुशलतापूर्वक सही दिशा में चलते रहेंगे। काली वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-सौम्‍यता और आकर्षण दोनों ही साथ-साथ चलेगा। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति मध्‍यम है।  रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है।व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप शुभ बने रहेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-खर्च की अधिकता मानसिक परेशानी का कारण बनेगी। सिरदर्द, नेत्र पीड़ा सताएगी। काल्‍पनिक भय बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति लगभग ठीक है। माता से धन की प्राप्ति होगी। व्यर्थ की चिंताओं से मन परेशान हो सकता है। व्‍यवसायिक क्षेत्र में मध्‍यम गति से आगे बढ़ेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति बहुत अच्‍छी है। प्रेम और संतान की स्थिति भी पहले से काफी अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप शुभता से भरे हुए हैं। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे।कारोबार में वृद्धि होगी। किसी सम्पत्ति से आय के साधन बन सकते हैं। शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-यात्रा में लाभ होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। वाणी के प्रभाव में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर मिलेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम-संतान थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें।

कन्‍या-स्थिति ठीक-ठाक कही जाएगी। किसी तरह की कोई समस्‍या नहीं है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान मध्‍यम है। पूजा-पाठ में भाग लेंगे। संयमित होकर आप अपने कामों में लग जाएंगे। किसी विशेष कार्य में सफलता मिलेगी। धन की प्राप्ति होगी।बुरा समय निकल जाएगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान लगभग ठीक है।  किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी।व्‍यापारिक दृष्टिकोण से खराब समय चल रहा है। ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

 इस बार नौ दिनों की होगी नवरात्रि

वृश्चिक-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। जीवन में कुछ दिनों के लिए आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान भी पहले से बेहतर है। आय में वृद्धि होगी। किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य को लेकर अभी परेशानी बनी रह सकती हैं।व्‍यापार आपका अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। खर्च बढ़ेंगे। धैर्यशीलता में कमी रहेगी। आत्मसंयत रहें। व्यर्थ के झगड़ों से बचें।प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

मकर-भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं।  पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन के रखरखाव एवं वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे। माता से धन प्राप्ति होगी। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन परेशान रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम से उत्‍तम की ओर है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी निश्चित है। घर में कुछ उत्‍सव हो सकता है।परिश्रम अधिक रहेगा। रहन-सहन कष्टमय रहेगा। सुस्वादु खानपान में रुचि रहेगी। मानसिक शान्ति के लिए प्रयास करें।  मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सूधार, स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। भगवान गणेश की अराधना करते रहें।

मीन-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं। घर-परिवार में धार्मिक कार्यक्रम के योग हैं। स्वास्थ्य को लेकर चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलने की उम्मीद है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker