केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोना चढ़ाने का विरोध, तीर्थपुरोहितों ने रुकवाया काम

रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में मंदिर के अंदर महाराष्ट्र के दानदाता का दिया हुआ सोना लगाने का तीर्थपुरोहितों ने जबरदस्त विरोध करते हुए काम रुकवा दिया है. पुरोहितों ने सोना चढ़ाने का काम रुकवाकर ठेकेदार को केदारनाथ से भगा दिया. तीर्थपुरोहितों का कहना है कि सोना चढ़ाने के नाम पर प्राचीन मंदिर को ग्रिल मशीनों से छेदा जा रहा है.

उनका कहना है कि केदारनाथ में सोना लगाने की जरूरत ही नहीं. क्योकि ये ऐश्वर्य का नहीं बल्कि मोक्ष का स्थान है. तीर्थपुरोहितों ने मंदिर समिति व प्रशासन पर उन्हें विश्वास में न लेने के भी आरोप लगाए हैं. बता दें कि 2017 में मंदिर के गर्भग्रह की दीवारों में दो क्विंटल 30 किलोग्राम चांदी लगा हुआ है. हाल में ही महाराष्ट्र के दानदाता ने चांदी की जगह सोना चढाने की इच्छा जाहिर की थी.

दहशत! घरों में घुस रहा कब्र खोदकर लाशों को खाने वाला यह जीव, नवजातों-बच्चों पर भी रहती है नजर

जिसके बाद शासन ने बीकेटीसी को सोना चढ़ाने की अनुमति प्रदान कर दी थी. जिसके बाद चंदी को उतारा गया व गर्भगृह की चारो दीवारों, खंभो, जलहरी, छत्र को सोने की परत चढ़ाने की तैयारी की जा रही थी. वहीं जब ये काम शुरू हुआ तो पुरोहितों ने इसका विरोध शुरू कर दिया.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker