Stock Market Opening : बड़ी गिरावट ,सेंसेक्‍स 1,100 अंक टूटा, निफ्टी 18 हजार से नीचे

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार पांच सत्रों में बढ़त बनाने के बाद बुधवार सुबह बड़ी गिरावट पर खुला. अमेरिकी शेयर बाजार में आई गिरावट का असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और सेंसेक्‍स 1,100 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट के साथ 60 हजार से नीचे आ गया.

सेंसेक्‍स आज सुबह 1,154 अंक टूटकर 59,417 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 299 अंकों की गिरावट के साथ 17,771 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. निवेशकों ने आज शुरू से ही बिकवाली का रुख बनाए रखा और जमकर मुनाफावसूली की. बाजार में लगातार बिकवाली के बावजूद सुबह 9.28 बजे सेंसेक्‍स थोड़ा सुधार के साथ 617 अंक गिरकर 59,954 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 173 अंक टूटकर 17,897 पर पहुंच गया.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker