निर्मला सीतारमण ने हनुमान से की भारतीय कंपनियों की तुलना, जाने ऐसा क्या कहा उन्होंने ?
दिल्लीः फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने भारतीय कंपनियों की तुलना भगवान हनुमान से की है। निर्मला सीतारमण ने मंगलवार (13 सितंबर) को हीरो माइंडमाइन समिट में कहा है कि भारतीय कंपनियों को हनुमान जी की तरह अपनी क्षमता और ताकत पर विश्वास नहीं है।
सीतारमण का भारतीय कंपनियों से सवाल
निर्मला सीतारमण ने भारतीय कंपनियों से सवाल किया कि जब अन्य देश भारत में विश्वास दिखा रहे हैं तो फिर उन्हें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इन्वेस्ट करने से क्या रोक रहा है। दूसरे देश और विदेशी इंडस्ट्रीज यह सोचती हैं कि भारत बिजनेस के लिए बहुत अच्छी जगह है।
कंपनियों को अपनी क्षमता और ताकत का पता नहीं
फाइनेंस मिनिस्टर ने आगे कहा, ‘FDIs और FPIs भारत आ रहे हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स भारत में विश्वास करते हैं, तो भारतीय इंडस्ट्रीज को कौन रोक रहा है?’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय कंपनियां क्या हनुमान जी की तरह हैं कि उन्हें अपनी क्षमता और ताकत पर विश्वास नहीं है।’
महारानी के अंतिम संस्कार में शामिल VIPs को निर्देश – हेलीकॉप्टर नहीं बस से आये
निर्मला सीतारमण ने आगे कहा, ‘भारत के लिए यह सुनहरा समय है, सरकार इंडस्ट्रीज की बात को सुनने और जो आप हमें देते हैं उस पर काम करने के लिए तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि हम इस बार मौका नहीं गवा सकते और मोमेंटम को भी नहीं खो सकते हैं।