मुस्लिम शख्स ने कराया सुंदरकांड, दिल खोलकर नाचा और गाए भजन; देखे वीडियो

गुना : मध्य प्रदेश के गुना जिले से भाईचारे और सांप्रदायिक सौहाद्र की तस्वीर सामने आई है. केवल, तस्वीर ही नहीं उसका वीडियो भी वायरल हुआ है. यहां एक मुस्लिम युवक ने मंदिर में सुंदरकांड का पाठ और भजन कीर्तन कराया. युवक बाकायदा हिंदुओं की तरह भजनों पर जमकर नाचा और गायकों, नाचने वालों पर नोट न्यौछावर किए. यह कार्यक्रम बड़ी देर तक चलता रहा. इसमें मुस्लिम युवक के परिवार ने भी पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया. लोग उसके कदम की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि इस तरह के कदम ही व्यक्ति को व्यक्ति से और समाज को देश से जोड़ेंगे.

दरअसल, यह वीडियो जिले के कुंभराज इलाके का है. शनिवार को मुस्लिम समाज के नगर अध्यक्ष साजिद खान ने मंदिर पर सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन कराया. उनके इस कदम के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, साजिद ने अपनी पत्नी अस्मा खान को नगरीय निकाय चुनाव में मैदान में उतारा था. उन्होंने यहां भगवान से जीतने की मन्नत मांगी थी. कमाल तब हुआ जब पत्नी अस्मा चुनाव जीत भी गई. इसी मन्नत के पूरा होने के मद्देनजर साजिद ने यहां सुंदरकांड कराया. साजिद का परिवार वार्ड क्रमांक 9 में रहता है और वह कांग्रेस कार्यकर्ता हैं. साथ ही, वह मुस्लिम समाज के अध्यक्ष भी हैं.

आंगनबाड़ी बहाली की शिकायतों पर गुस्साये नितीश,अफसरों से पूछा ये हो क्या रहा है

समाज के साथ बांटी खुशी
जानकारी के मुताबिक, साजिद की पत्नी अस्मा खान ने अपने प्रतिद्वंदी को 73 वोटों से चुनाव में हराया था. इस जीत से परिवार बेहद खुश है. इसी खुशी को साजिद के परिवार ने समाज के साथ बांटा और आयोजन किया. इस मौके पर साजिद ने कहा कि यहां की जनता के मन में कोई भेद-भाव नहीं रहता. सभी एक-दूसरे के साथ पूरे प्रेम से रहते हैं. हमारा उद्देश्य सभी विवादों को दूर कर मानवता और प्रेम के साथ एक साथ रहना है.

इस आयोजन के लिए साजिद ने आरोन की नीरज शर्मा भजन मंडली को बुलाया और संगीतमयी सुंदरकांड कराया. इस बीच किसी ने इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब यह वायरल हो गया है. कई लोग इसे देखने के साथ-साथ शेयर कर रहे हैं. लोग इस कार्यक्रम की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker