Breaking : अयोध्या से बड़ी खबर; 2024 की मकर सक्रांति के दिन विराजमान होंगे रामलला

  • 2024 की मकर सक्रांति के दिन विराजमान होंगे रामलला
  • राम भक्तों के इंतजार का दिन जल्द होगा खत्म
  • अयोध्यावासी और भक्तों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी
  • श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक ने जताई सहमति
  • परिसर में 7 और मंदिर बनाए जाएंगे,बजट को 400 करोड़ से बढ़ाकर 1800 करोड़ किया गया
  • महासचिव चम्पत राय ने दी जानकारी।

अयोध्या : अयोध्या में भगवान श्री राम के भक्त मंदिर का निर्माण प्रगति पर है दिसंबर 2023 तक मंदिर के गर्भगृह का निर्माण पूरा हो जाएगा। और जनवरी 2024 मकर संक्रांति पर भगवान श्री रामलला मंदिर में विराजमान होंगे इस दौरान लाखों की संख्या भक्त दर्शन भी करेंगे श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट इन्ही बिंदुओं को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। ट्रस्ट के मुताबिक भगवान जब गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे तो दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किस मार्ग से परिसर में प्रवेश कराया जाएगा। और अपने सामानों को एक स्थान पर सुरक्षित रख सकेंगे । तो वही इस दौरान परिसर की सुरक्षा का मानक भी कैसे पूरा होगा । इसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आज महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

Breaking : रोजगार को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, जाने इस खबर में

राम जन्मभूमि परिसर में चल रहा मंदिर का निर्माण

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए आज ट्रस्ट के सभी 15 सदस्य शामिल होंगे। जिसमें 11 सदस्य अयोध्या में मौजूद है तो वहीं अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक के दौरान शामिल होंगे माना जा रहा है कि इस बैठक में मंदिर निर्माण कार्य सहित ट्रस्ट के द्वारा खर्च किए गए धनराशि का भी ब्यौरा पेश किया जाएगा लेकिन इसके पहले अयोध्या पहुंचे ट्रस्ट के सदस्य राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण कर रहे हैं इस दौरान महासचिव चंपत राय कोषाधक्ष गोविंद देव गिरी, तीर्थ प्रसन्नाचार्य, डॉ अनिल मिश्रा, कामेश्वर चौपाल, दिनेन्द्र दास सहित जो अन्य पदेन सदस्य भी शामिल हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker