जस्टिन बीबर ने वर्ल्ड टूर से लिया ब्रेक,इंडिया में नहीं कर पाएंगे परफॉर्म
हॉलीवुड पॉप सिंगर जस्टिन बीबर कुछ महीने पहले फेशियल पैरालिसिस का शिकार हो गए थे। हालांकि इसके कुछ दिन बाद उन्होंने वर्ल्ड टूर करना शुरू कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर फैंस को बताया है कि खराब सेहत की वजह से उन्होंने अपने वर्ल्ड टूर को बीच में ही रोक दिया है। इसके साथ ही उन्होंने नोट में अपने फैंस की दुआओं और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया है।
6 लाइव कॉन्सर्ट की वजह से जस्टिन की हेल्थ पर पड़ा असर
जस्टिन ने अपने नोट में लिखा, ‘इस साल की शुरुआत में मैंने रामसे हंट सिंड्रोम के साथ अपनी लड़ाई के बारे में सबको बताया था। इस बीमारी की वजह से मेरा आधा चेहरा पैरालाइज्ड हो गया था। इसकी वजह से मैं जस्टिस टूर के नॉर्थ अमेरिका कॉन्सर्ट को पूरा नहीं कर सका था। कुछ दिन आराम करने के बाद मैंने डॉक्टर्स, फैमिली और टीम से बातचीत की और फिर इस टूर को पूरा करने के लिए यूरोप गया। मैंने वहां पर 6 लाइव शोज किए और इसकी वजह से मेरी हेल्थ पर काफी असर पड़ा।’
मुझे अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देनी चाहिए
जस्टिन ने अपने नोट में आगे लिखा, ‘पिछले हफ्ते मैंने ब्राजील के लोगों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी और वहां पर रियो में रॉक परफॉर्म किया। पर स्टेज से बाहर निकलने के बाद, मुझे काफी ज्यादा थकावट महसूस हुई। तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि इस वक्त मुझे अपनी हेल्थ को प्रायोरिटी देनी चाहिए। इसलिए मैंने सारे टूर से ब्रेक लेने का फैसला किया है। मैं ठीक हो जाऊंगा, लेकिन इसके लिए मुझे रेस्ट की जरूरत है। मैं हमेशा से इस शो और हमारे मैसेज को लाकर काफी प्राउड फील करता हूं। आप सभी की दुआओं और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।’
पीली साड़ी में काजोल का देसी लुक, ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन से पहले दिखाया अपना एथनिक लुक
अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म करने वाले थे जस्टिन
जस्टिस वर्ल्ड टूर इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। इसमें उनके साउथ अमेरिका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूरोप में मार्च 2023 तक चलने वाले 70 शोज थे। जस्टिन 18 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भी परफॉर्म करने वाले थे। जस्टिन की बात करें तो उन्होंने 13 साल की उम्र में फेम हासिल की थी। उन्होंने ‘बेबी’ और ‘बिलीव’ जैसे कई हिट चार्टबस्टर्स दिए हैं।