पीली साड़ी में काजोल का देसी लुक, ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन से पहले दिखाया अपना एथनिक लुक
काजोल बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक हैं. उनकी खुशमिजाज और चुलबुली पर्सनैलिटी फैंस का दिल जीत लेती हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसे ही चुलबुले अंदाज वाली तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनका खूबसूरत साड़ी लुक भी दिख रहा है.
काजोल को इन तस्वीरों में पीली साड़ी में देखा जा सकता है. वह इन तस्वीरों में अलग-अलग पोज देती हुईं नजर आ रही हैं.
काजोल ने सोमवार को मुंबई के ‘लालबागचा राजा’ के दर्शन के लिए साड़ी लुक को कैरी किया था.
काजोल ने दर्शन करने जाने से पहले इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और फैंस को जानकारी दी कि वह लालबागचा राजा के दर्शन के लिए जा रही हैं.
काजोल ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “जा रही हूं.. गणपति बप्पा, गणपति बप्पा मोरया, लालबागचा राजा. सभी लोग मुस्करा दो एकबार.”