पवन सिंह की ‘कमरिया गर्ल’ ने बैडरूम में कराया नया फोटोशूट,है Stunning Look
Lauren Gottlieb Stunning Look : अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) को लोगों का अटेंशन लेना बखूबी आता है. अक्सर अपने डांस और ग्लैमरस लुक से चर्चा में रहने वाली लॉरेन सोशल मीडिया पोस्ट से भी लोगों का ध्यान खींचती हैं. हाल ही में लॉरेन ने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी पसंद की जा रही हैं.लेटेस्ट तस्वीरों में लॉरेन बैडरूम में सेक्सी पोज देते देखी जा सकती हैं.
लॉरेन का मस्ती भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
किसी तस्वीर में वे बेड पर लेटे हुए पोज दे रही हैं तो किसी में वे पैरों को 90 डिग्री पर ऊपर किए.
नए फोटोशूट की तस्वीर में लॉरेन काफी बोल्ड नजर आ रही हैं.
लेदर के वनपीस में लॉरेन का लुक अट्रैक्टिव दिख रहा है.
पिछले दिनों ही अमेरिकी एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कनफर्म किया है. उन्होंने वीडियो क्रिएटर बॉयफ्रेंड टोबियास जोन्स के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें लॉरेन ने बॉलीवुड फिल्म ‘एबीसीडी: एनी बॉडी कैन डांस’ में काम किया था और अपने डांसिंग और एक्टिंग स्किल्स से भारत में पॉपुलैरिटी हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ भी काम किया है. वे पावर स्टार के साथ ‘कमरिया’ सॉन्ग में दिखी थीं. (फोटो साभार- Instagram @laurengottlieb)