भाजपा ने नए संसदीय बोर्ड और चुनाव समिति का किया ऐलान, जानिए किसको मिली जगह
यी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को नई संसदीय बोर्ड का ऐलान किया गया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए संसदीय बोर्ड और नई चुनाव समिति का ऐलान किया है। इस दौरान नए संसदीय बोर्ड और नई चुनाव समिति से कई बड़े चेहरों को हटा दिया गया है। जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं।
ये भी पढ़ें – अमेरिका में CM योगी ‘बुलडोज़र बाबा’ की धूम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी, शिवराज सिंह को हटा दिया गया है। ऐसे में नए संसदीय बोर्ड में मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए 11 लोगों को शामिल किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्वानंद सोनेवाल, बीएल संतोष, के लक्ष्मण, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा शामिल हैं। इस बोर्ड में बीएस येदियुरप्पा, सुधा यादव, इकबाल सिंह लालपुरा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण को नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।
भाजपा ने चुनाव समिति का भी ऐलान किया है। जिसमें जेपी नड्डा, नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनेवाल, के लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जाटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, बीएल संतोष, वी श्रीनिवास को जगह दी गई है।