महाराष्ट्र में कोरोना रफ़्तार बढ़ी,24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज
दिल्लीः देश में बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों को चिंता में डाल दिया है. इस बीच कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले राज्य महाराष्ट्र में भी कोरोना मामलों में तेजी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,082 नए मामले सामने आए और तीन मरीज़ों की मौत हो गयी. अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,72,340 हो गई और मृतकों की संख्या 1,48,171 हो गई. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,824 मरीज स्वस्थ हुए. राज्य में अब तक कुल 79,12,067 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
अधिकारी ने बताया कि तीन मरीजों की मौत मुंबई, पुणे और सतारा से हुईं. राज्य में इस समय कोविड-19 के 12,102 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में 1,352 नए मामले दर्ज किए गए. इसके बाद पुणे में 284, नागपुर में 150, नासिक में 119, कोल्हापुर में 66, लातूर में 46, अकोला में 38 और औरंगाबाद में 27 मामले दर्ज किए गए.
आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में इस समय 5,041 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. इसके बाद पुणे में 2,007 और ठाणे में 1,467 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं. आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में ठीक होने की दर 98.01 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है.