रक्षा बंधन के दिन राहुल ने प्रियंका संग तस्वीर साझा कर देशवासियों को दी बधाई
आज रक्षा बंधन का त्यौहार है। देशभर में इस त्यौहार को धूमधाम से मनाया जाता है। हर बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांधती है। भाई भी उसे कुछ ना कुछ उपहार देता है। इसके साथ ही तरह वह उसकी सुरक्षा का वचन भी करता है। भाई-बहन के इस पावन त्यौहार पर हर ओर से लगातार शुभकामनाएं भी आ रही हैं।
ये भी पढ़ें – श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्णिम शिखर के मॉडल की बढ़ी डिमांड
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक पोस्ट के जरिए भाई-बहन के इस त्योहार के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सबसे ख़ूबसूरत दिन, आज देश भर में राखी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि हर भाई-बहन के बीच का प्यार हमेशा बना रहे।
राहुल ने इस ट्वीट के साथ ही प्रियंका गांधी के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें भी साझा की हैं। तस्वीर में दोनों भाई-बहन अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ नजर आ रहे हैं। तो वहीं एक तस्वीर में वे अपने पिता राजीव गांधी के साथ हैं। एक तस्वीर में सोनिया और राजीव गांधी के साथ दोनों भाई-बहन मौजूद हैं। दूसरी ओर प्रियंका ने भी ऐसे ही कुछ तस्वीरों को एक साथ करके इस भाई-बहन के प्यार वाले त्यौहार पर लोगों को बधाई दी है। इन तस्वीरों में प्रियंका ने अपने शादी की तस्वीरों को भी साझा किया है जिसमें राहुल गांधी खड़े दिखाई दे रहे हैं। प्रियंका ने लिखा कि आप सभी को भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम, विश्वास और भरोसे के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।