स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने के नियम में होगा बदलाव, सीएम नीतीश कुमार ने दिए निर्देश
स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने के नियम में होगा बदलाव।
बिहार में स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने के नियम में बदलाव किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में स्नातक पास लड़कियों को प्रोत्साहन राशि के मामले को सुनकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन राशि योजना के अनुसार हर साल 25-50 हजार रुपए मिलते हैं। लेकिन कई बार ऐसा मामला सामने आता है, किन लड़कियों को भुगतान समय पर नहीं हो पाता। दरअसल अभी तक आवेदन करने वाली छात्राओं की विश्वविद्यालय और शिक्षण संस्थानों के माध्यम से सर्टिफिकेट की जांच होती है और उसके बाद प्रोत्साहन राशि डीबीटी से बैंक खाता में देने का प्रावधान था। अब सीएम ने इस नियम में बदलाव के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों की लापरवाही के कारण प्रोत्साहन राशि भुगतान में देर होती है। आपको बता दें कि छात्राओं को हायर एजुकेशन में बढ़ावा देने के लिए इंटरमीडिएट और स्नातक कन्या प्रोत्साहन योजना शुरू की गई थी। इस योजना का शुभारंभ 2018 में हुआ था। किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पास छात्राओं को 25-25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। एक अप्रैल 2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के लिए योजना की डबल कर दी गई है। अब 50,000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।