स्पा में मसाज करने वाली लड़की के साथ गैंगरेप का मामला आया सामने
दिल्लीः स्पा में मसाज करने वाली लड़की के साथ गैंगरेप का मामला आया सामने।
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पीतमपुरा इलाके के एक स्पा में 22 साल की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में दिल्ली पुलिस और एमसीडी को नोटिस जारी किया है. दिल्ली महिला आयोग में एक 22 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज की जिसमें उसने एक स्पा में उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) का आरोप लगाया था. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 27 जुलाई को दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में ‘द ओशन स्पा’ में मसाज करने की नौकरी शुरू की थी. उसने बताया कि चार अगस्त को स्पा (SPA) के मैनेजर ने उसे एक ग्राहक से मिलवाया और फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर कोई नशीला पदार्थ पिलाया, उसके बाद मैनेजर और ग्राहक ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आज शिकायतकर्ता से मुलाकात की जिसने अपनी भयावह आपबीती सुनाई. उसने यह भी बताया कि जब उसने स्पा के मालिक को बलात्कार की घटना के बारे में बताया तो उसने उसे रिश्वत देने की कोशिश की. आयोग ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया और दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को भेजे गए नोटिस में आयोग अध्यक्ष ने मामले में दर्ज एफआईआर की कॉपी के साथ गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी मांगी है.