नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में बारिश की वजह से भूस्खलन
दिल्लीः नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग में बारिश की वजह से भूस्खलन।
उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग (Nainital-Bhowali Road Landslide) में पाइंस क्षेत्र के पास बारिश की वजह से भूस्खलन हो गया, जिससे सड़क का काफी हिस्सा टूट गया है. इस वजह से नैनीताल से भवाली के बीच आने जाने वाले लोगों के लिए समस्या पैदा हो गई है. टूटी हुई सड़क को बनने में कितने महीने लगेंगे, यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता है. आशंका है कि स्थानीय लोगों को अब काफी लंबे समय तक इस समस्या से गुजरना पड़ सकता है.
बीते शुक्रवार यानी 29 जुलाई को नैनीताल के अधिकांश जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई थी. इस वजह से दोपहर करीब 1:30 बजे पाइंस क्षेत्र के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गिरा. जहां एक तरफ स्थानीय लोगों के लिए यह सबसे बड़ी समस्या बन गया है, तो वहीं टैक्सी चालकों के लिए भी आफत बढ़ गई है.
नैनीताल की विधायक सरिता आर्या के मुताबिक, पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से यह कहा गया है कि सड़क काफी बुरी तरह डैमेज हुई है, जिस वजह से इसको पूरी तरह बनने में दो से तीन महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है. इसलिए लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ते के बारे में विचार किया जा रहा है.