वीवो ने लांच किया आईकू 9T :20 मिनट में चार्ज होगा फुल 

दिल्ली: आईकू ने भारतीय मार्केट में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आईकू 9T को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वालकम ब्रांड का सबसे तगड़ा प्रोसेसर दिया है, साथ ही 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट और एमोलेड डिस्प्ले जैसी कई खूबियां देखने को मिलेंगी। 4700mAh की बैटरी दी गई है, दावा है कि फोन 8 मिनट में 0 से 50% चार्ज हो जाता है और 20 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।

इसका मुकाबला 16 MP सेल्फी कैमरा वाले फोन वन प्लस 10T से होगा। इसकी कीमत भी 49,999 रुपए हो सकती है।यह फोन कल लॉन्च होगा। आईकू मोबाइल फोन के 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। वहीं 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज ऑफर करने वाले वैरिएंट की कीमत 54,999 रुपए है। इस हैंडसेट की बिक्री अमेजन पर 4 अगस्त से शुरू होगी और कंपनी की ऑफिशियल साइट पर आज दोपहर 12:30 बजे से फोन मिलने लगेगा। आईकू 9T को ब्लैक (अल्फा) और व्हाइट (बीएमडब्ल्यू लैजेंड एडिशन) कलर में पेश किया गया है।

आईकू 9T 5G स्पेसिफिकेशन

  • इस आईकू स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल-HD+ एमोलेड (1080 x 2400 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स पीक ब्राइनटेस ऑफर करेगा।
  • ये फोन HDR 10+ सपोर्ट ऑफर करता है। फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच Os12 पर काम करता है।
  • फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 50 मेगापिक्सल ISOCELL GN5 प्राइमरी कैमरा, साथ में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
  • स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा आप लोगों को फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी जो गेमिंग के दौरान फोन में जेनरेट होने वाली हीट को कूल करने का काम करेगी।
  • 120 वॉट फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 4700mAh की बैटरी दी गई है, दावा है कि फोन 8 मिनट में 0 से 50% चार्ज हो जाता है और 20 मिनट में फोन फुल चार्ज हो जाएगा।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में WiFi, 5G, GPS, OTG, FM रेडियो, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker