दिल्लीः चीनी मांझे के खिलाफ एक्शन में दिल्ली पुलिस
दिल्लीः चीनी मांझे के खिलाफ एक्शन में दिल्ली पुलिस।
पश्चिम दिल्ली में चीनी मांझे की सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले पांच दिनों में ख्याला, इंदरपुरी, कीर्ति नगर, तिलक नगर, विकासपुरी, हरि नगर और पंजाबी बाग में चीनी मांझे के सप्लायरों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं.
पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया, ‘जिले में चीनी मांझे के अनाधिकृत इस्तेमाल से संबंधित घटनाओं में बढ़ोतरी के साथ ही, हमने हाल में इसके विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई की है. पांच दिनों में भारतीय दंड संहिता के तहत हमने 18 मामले दर्ज किए हैं और इतने ही आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मांझे की 182 चरखियां भी बरामद की हैं.
चीनी मांझा नायलॉन से बनी डोर होती है, जिसमें कांच के चूरे और लौहे के कणों से कोटिंग की जाती है. इस कारण यह बेहद खतरनाक हो जाती है. वर्ष 2017 में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने राष्ट्रीय राजधानी में चीनी मांझे को प्रतिबंधित कर दिया था. हालांकि इसके बावजूद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में चोरी छिपे चीनी मांझे बिकते दिखे. इस कारण कई हादसे भी सामने आते रहे हैं.