सीनियर मेडिकल स्टूडेंट्स जूनियर्स की ले रहे रैगिंग,तड़ातड़ मारे थप्पड़
दिल्लीः मेडिकल कॉलेज में हुई रैगिंग।
रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जूनियर्स की रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा सीनियर्स, जूनियर स्टूडेंट्स को लाइन में खड़ा कर बाकायदा उन पर थप्पड़ों की बरसात कर रहे हैं. इतना ही नहीं, जब वार्डन डॉ. अनुराग जैन को रैगिंग की शिकायत मिली और वह वहां गए तो उन पर कुछ छात्रों ने शराब की बोतलें फेंक दीं. इस दौरान वे बाल-बाल बच गए. इस मामले पर अनुशासन समिति का कहना है कि दोषी पाए जाने पर रैगिंग के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
गौरतलब है कि रैगिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज में बवाल मच गया. हालांकि, फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वीडियो कब का है. लेकिन, जब रैगिंग हो रही थी, तब किसी जूनियर ने इसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जूनियर स्टूडेंट ने इसे साक्ष्य बनाकर पूरे मामले की शिकायत कॉलेज की अनुशासन समिति से की है. उसने कॉलेज प्रशासन के साथ-साथ दिल्ली तक भी इस मामले को पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि रैगिंग करने वालों की पहचान हो गई है. अनुशासन समिति के सूत्रों की मानें तो जूनियर्स की रैगिंग लेने वाले सीनियर्स पर गाज गिरना तय है.