दून मेडिकल काॅलेज में जल्द ही शुरू होगा दिल की बीमारियों की जांच व इलाज
दिल्लीः जल्द ही शुरू होगा दिल की बीमारियों की जांच व इलाज।
दिल की बीमारियों की जांच और इलाज के लिए 20 करोड़ की लागत से कैथलैब बनाने की तैयारी हैए लेकिन सवाल यह है कि क्या एक डॉक्टर के भरोसे पूरी कैथलैब चल पाएगी? इस सवाल के पीछे वजह यह है कि इससे पहले एक डॉक्टर के भरोसे शुरू की गई रेडियोलॉजी से लेकर ऑनकोलॉजी यूनिट तक सफेद हाथी साबित हो चुके हैं. हाल में न्यूज़ 18 ने आपको बताया था कि उत्तराखंड की राजधानी में कैथ लैब खुलने से दिल के मरीज़ों को बड़ी राहत मिलेगी, लेकिन अब इसकी तैयारी को देखते हुए सवाल खड़े हो रहे हैं, जिन पर स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि बेहतरी की कोशिश की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग कोई भी काम शुरू तो जोर शोर से करता है लेकिन उसके बाद उसकी सुध लेना भूल जाता है. अब दून मेडिकल कॉलेज में एक डॉक्टर के भरोसे कैथ लैब खोलने की तैयारी सवालों के घेरे में है. 20 करोड़ से ज्यादा की लागत से इसे बनाया तो जाएगा लेकिन न स्टाफ की संख्या अभी तक तय है और न ही सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ही व्यवस्था हो पाई है. यही स्थिति इससे पहले दून मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी और ऑनकोलॉजी विभागों में दिखी, जहां अल्ट्रासाउंड तक के लिए मरीज़ परेशान होते हैं. इसके अलावा सीसीयू को भी अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है.
इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सब काम धीरे-धीरे हो रहे हैं. ‘जब हम कैथ लैब खोलेंगे तो डॉक्टर भी देंगे और स्टाफ भी.’ स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तराखंड की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. सरकारी अस्पताल में मात्र 2 कार्डियोलॉजिस्ट ही आपको प्रदेश में मिलेंगे. अधिकारी कहते हैं कि जल्द ही कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी जाएगी