दिल्ली में फिर बढ़ रहा कोरोना,24 घंटे में 1200 से ज्यादा मामले
दिल्लीः दिल्ली में फिर बढ़ रहा कोरोना।
दिल्ली में कोरोना एक बार फिर पैर पसारता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1245 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर की तरफ नजर डाली जाए तो ये 7.36 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं दुखद ये रहा कि कोरोना के मरीजों में से 1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. कोरोना के संक्रमण से ग्रसित 926 लोगों ने इस बीमारी से जंग जीत ली. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में करीब 16924 सैम्पल टेस्ट किए गए.
वहीं इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस के 1128 नए केस सामने आए थे. वहीं, 841 मरीज स्वस्थ्य भी हुए थे. हालांकि, दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई थी. अब दिल्ली में कोरोना के ऐक्टिव मरीजों की संख्या 3526 हो गई थी. वहीं संक्रमण दर 6.56% पर दर्ज की गई थी. गुरुवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 17188 सैम्पल टेस्ट हुए थे.
इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि दिल्ली में कोरोना वायरस के 781 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 24 घंटे में 465 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. इस दौरान कोरोना से 2 लोगों की मृत्यु भी हुई है. दिल्ली में अभी मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2,862 हो गई थी. इसके साथ ही और पॉजिटिविटी रेट 6.40 था.
मृतकों की तादाद 26,306 तक पहुंच गई थी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 781 नए मामले सामने आए थे. इसमें दो रोगियों की मौत हुई थी. सवास्थ्य विभाग द्वारा जारी बयान में संक्रमण दर 6.40 प्रतिशत बताई गई थी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,49,736 हो गई, जबकि शुक्रवार तक मृतकों की तादाद 26,306 तक पहुंच गई थी.