कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने पर हुआ सियासी हंगामा
दिल्लीः द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने पर सियासी हंगामा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा ‘राष्ट्रपत्नी’ कहे जाने पर गुरुवार को सियासी हंगामा हो गया. बीजेपी के तमाम नेताओं ने अधीर रंजन पर राष्ट्रपति के अपमान का आरोप लगाया हुए तीखे हमले किए. आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठे देखकर बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. बीजेपी नेता लगातार अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी से देश से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. इधर अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि ‘वह मानते हैं कि उनसे चूक हुई है. गलती से उनके मुंह से ये शब्द निकल गया है. कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं. ज़रूरत पड़ी तो मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांगूंगा.’
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता का उद्देश्य स्पष्ट रूप से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का अपमान करना था, जो एक स्व-निर्मित महिला हैं, एक आदिवासी पृष्ठभूमि से आती हैं. पूरा भारत उनका समर्थन कर रहा है. ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का प्रयोग कहीं नहीं होता है. राष्ट्रपति शब्द पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए समान रूप से इस्तेमाल होता है. यह एक सामान्य ज्ञान है.