MP : अजीबो-गरीब वाकया,मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक कपडे उतार मचाया हंगामा
दिल्लीः टावर पर चढ़ा युवक कपडे उतार मचाया हंगामा।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया. 2 घंटे की मशक्कत के बाद नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम ने उसे जैसे-तैसे नीचे उतारा. टावर पर चढ़ा युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं था. एसडीआरएफ की टीम ने सेफ्टी किट के जरिये उसे रस्सी से नीचे सुरक्षित उतारा. उसके बाद पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया और अब पूरे मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है. वह पहले भी यही हरकत कर चुका है.
यह भी पढ़े : आरोपी नुरुद्दीन के घर NIA की छापेमारी
बता दें, जहांगीराबाद इलाके बुधवार को हड़कंप मच गया. यहां एक युवक अचानक जिंसी चौराहे पर लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते वह काफी ऊंचाई पर जा चुका था. उसे देख नीचे शोर-शराबा मच गया. कुछ देर बाद उस वक्त स्थिति और गंभीर हो गई जब युवक ने ऊपर जाकर अपने कपड़े भी उतार दिए. ये देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे बुलाने की कोशिश की. पुलिस लगातार युवक को आवाज देती रही, लेकिन वह कुछ सुनने को राजी नहीं हुआ. पुलिस और पब्लिक लगातार युवक को देखते रहे.