कूरियर से कारतूस भेज कर लखनऊ के डॉक्टर से मांगी रंगदारी
दिल्लीः कारतूस भेज कर लखनऊ के डॉक्टर से मांगी रंगदारी।
राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाश अब खुलेआम रंगदारी मांग रहे हैं. ताजे मामले में लखनऊ के नामी गुप्त रोग विशेषज्ञ बर्लिंगटन क्लीनिक के डॉ सारांश जैन से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है. बदमाशों ने बाकायदा कूरियर से 12 बोर का कारतूस भेजकर रंगदारी मांगी है. इस मामले में डॉ सारांश जैन ने मंगलवार शाम को हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. कूरियर से कारतूस भेजकर रंगदारी मांगने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कृष्णानगर में आरके ज्वैलर्स के पते पर भी कारतूस भेज कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. चौंकाने वाली बात यह है कि इन दोनों ही मामलों में कूरियर भेजने वाले का नाम विजय जायसवाल लिखा हुआ है.
यह भी पढ़े : JE ने परिवार समेत खुदकुशी से पहले किया था फोन
मिल रही जानकारी के मुताबिक 19 जुलाई को राजधानी के बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित जैन क्लिनिक के डॉ सारांश को एक कूरियर मिला जिसमें एक शीशी और पत्र था. शीशी में कारतूस थी और पत्र में लिखा था कि बहुत कमा रहे हैं. पांच लाख रुपये जिला जेल में मुलाकात के दौरान पहुंचा दो वरना कारतूस का इस्तेमाल करना पड़ेगा. जिसके बाद अब डॉक्टर द्वारा एफआईआर दर्ज करवाई गई है. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है.