सारा अली खान ब्रिटेन की सड़कों पर दिखीं घूमती, लाइफ का यूं उठाया आनंद
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान घूमने की काफी शौकीन हैं। सारा इन दिनों इटली में छुट्टियां मना रही हैं। एक्ट्रेस अपनी मां अमृता सिंह के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में सारा अली खान ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप और पिंक कलर के शॉर्ट्स पहने हुए दिख रही हैं। एक तस्वीर में वे अपनी मां के साथ बैठकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। वहीं एक तस्वीर में सारा अपनी फ्रेंड के साथ पोज देती हुई दिख रही हैं। सारा ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में चार्ल्स डिकंस का एक कोट भी लिखा है।
सारा ने कैप्शन में लिखा, ‘फ्लोरेंस की लहरें कुछ कहती हैl इनमें प्यार बह रहा है जो कि समुद्र से परे है, आसमान से परे हैं और एक अदृश्य देश से परे हैंl’ सारा की इन तस्वीरों को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं। ये तस्वीरें शेयर करने के कुछ ही मिनटों के अंदर वायरल हो गईं। लोग इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।