बच्चे को मॉल घुमाने ले गया था पति, फिर कभी वापस नहीं लौटा
दिल्लीः बच्चे को मॉल घुमाने ले गया था पति.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मां अपने पांच साल के बच्चे से मिलाने के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है. करीब दो महीने पहले पति उसके बेटे को मॉल घुमाने के बहाने ले गया. फिर वापस ही नहीं लौटा. महिला का पति BSF में तैनात है, जिसकी पोस्टिंग जम्मू-कश्मीर में है. महिला ने बताया कि लगता है कि पति ने बेटे को ग्वालियर के एक बोर्डिंग स्कूल में भर्ती करा दिया है. टेकनपुर में रहने वाली उमा पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंची. 2013 में उमा की शादी टेकनपुर स्थित BSF में तैनात कांस्टेबल निर्भय कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद से पति-पत्नी के बीच तकरार होने लगी. पांच साल पहले घर मे बेटे प्रणय का जन्म हुआ. कुछ समय पहले पति की जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात हो गई.
उमा ने बताया कि दो महीने पहले 7 जून 2022 को पति निर्भय टेकनपुर आए और बच्चे को ग्वालियर के मॉल में घुमाने की कहकर घर से ले गए, लेकिन पति बेटे को वापस घर लेकर नहीं आया. उमा ने तलाश किया तो जानकारी मिली कि पति ने बच्चे प्रणय को ग्वालियर के शिवपुरी लिंक रोड स्थित भारतीय विद्या निकेतन स्कूल के बोर्डिंग हॉस्टल में एडमिशन करा दिया और फिर जम्मू कश्मीर चला गया.
उमा बच्चे से मिलने ग्वालियर के बोर्डिंग स्कूल में पहुंची. मां ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने बच्चे बच्चे से नहीं मिलने दिया. स्कूल प्रबंधन ने पिता की सहमति के बिना बच्चा न देने की बात कही. उमा ने जब पति से बात की तो उसे तलाक देने के लिए धमकाने लगा. उमा ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई उसका बच्चा उसे दिलवाए.