दिल्ली पुलिस ने चीन से लाए 14500 बटनदार चाकू बेचने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दिल्लीः बटनदार चाकू बेचने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दिल्ली पुलिस ने चीन से लाए जा रहे 14500 बटनदार चाकू बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि ये चाकू फ्लिपकार्ट और मीशो ऐप पर बेचे जा रहे हैं. पुलिस ने इस संबंध में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं इस साइंटिस्ट की फोटो
पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए दोनों ई-कॉमर्स कंपनियों के अफसरों को पूछताछ के लिए नोटिस दिया है. आर्म्स एक्ट के तहत इस तरह के चाकू बेचने पर पाबंदी है.
पुलिस ने इस बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नहीं है. डीसीपी साउथ इस मामले पर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.