अमेरिका में पहली बार बच्चों में मंकीपॉक्स के मामले,धीरे-धीरे पैर पसार रहा यह वायरस
दिल्लीः पूरी दुनिया में मंकीपॉक्स का प्रकोप बहुत तेजी से फैल रहा है. अमेरिका में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में मंकीपॉक्स के मामलों की पहचान पहली बार बच्चों में हुई है. एक बच्चा कैलिफोर्निया का रहने वाला है और दूसरा बच्चा एक नवजात शिशु है, जो अमेरिका का निवासी नहीं है. अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने एक बयान में कहा कि बच्चों में मंकीपॉक्स के दोनों मामले संभवत: घरेलू संक्रमण का नतीजा हैं. एजेंसी ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य अच्छा है और उनका इलाज किया जा रहा है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक एक चिकित्सा विशेषज्ञ ने कहा कि अमेरिका में पुष्टि किए गए 2,891 मंकीपॉक्स के मामलों में से 99% उन पुरुषों में पाए गए हैं जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले हैं. लेकिन कुछ मुट्ठी भर महिलाएं और ट्रांसजेंडर पुरुष भी हैं, जो मंकीपॉक्स से संक्रमित हो गए हैं. ये कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि मंकीपॉक्स के मामले बच्चों में सामने आए हैं. लेकिन आज तक इसका कोई सबूत नहीं है कि यह वायरस समलैंगिक, उभयलिंगी और पुरुषों के साथ यौन संबंध रखने वाले अन्य पुरुषों के समुदायों के बाहर फैला है.
गौरतलब है कि मंकीपॉक्स से फ्लू जैसे लक्षण होते हैं और त्वचा पर घाव बन जाते हैं. मंकीपॉक्स का प्रकोप बड़े पैमाने पर उन पुरुषों में फैल रहा है जो पुरुषों के साथ यौन संबंध रखते हैं. मुख्य रूप से पश्चिम और मध्य अफ्रीका का स्थानिक रोग माना जाने वाला मंकीपॉक्स अब इस इलाके के देशों के बाहर भी तेजी से फैल रहा है. यह रोग मुख्य रूप से निकट संपर्क से फैलता है. इस साल अब तक 60 से अधिक देशों में मंकीपॉक्स के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं और अफ्रीका में पांच मौतें हुई हैं.