मुजफ्फरपुर : एक युवक ने पुलिसवालों पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया,हाँथ भी तोडा
दिल्लीः
शहर में पुलिस की बर्बरता का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां के सदर थाने में पुलिस ने एक युवक की मामूली विवाद में जमकर पिटाई कर दी. पटना के रहने वाले दीपक सिंह मुजफ्फरपुर में काम करते हैं. वह सदर थाना क्षेत्र के रामदयालू नगर में रहते हैं. यहीं मामूली बात पर दीपक की एक पुलिसकर्मी से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पुलिसवाले ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. दीपक ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मी हाथापाई पर उतर आए और धक्का-मुक्की करते रहे.
पीड़ित युवक दीपक का आरोप है कि उसने जब पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध किया तो उसे जबरदस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर सदर थाना लाया गया. थाने में देवव्रत नामक पुलिसकर्मी ने बंद कमरे में बेरहमी से पीटा. पिटाई से युवक का एक हाथ टूट गया और कई जगह गंभीर चोट आई. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक के अनुसार उसकी पिटाई जिस कमरे में की गई थी वहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा था.
कार्रवाई और पिटाई का विरोध करते हुए दीपक ने जब कहा कि इसके खिलाफ कोर्ट जाएगा तो आरोप है कि उस पुलिसकर्मी ने दीपक को आर्म्स एक्ट में फंसाकर जेल में बंद करने की धमकी दी. बाद में उसके ऑफिस स्टाफ के पहुंचने पर पुलिस ने उसे छोड़ा, लेकिन उससे जबरन साइन कराया गया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट नहीं की है.
पीड़ित युवक दीपक ने इस मामले को लेकर एसएसपी जयंतकांत और सिटी डीएसपी रामनरेश पासवान को आवेदन दिया है. एसएसपी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस बीच युवक के परिजनों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वे शासन स्तर तक मामले को लेकर जाएंगे. फिलहाल वे दीपक का इलाज करा रहे हैं.