कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में भोपाल में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के विरोध में किया प्रदर्शन
दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद अब नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने गुरुवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया. इसके विरोध में देशभर में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा कांग्रेस को डराने और दबाने की है, लेकिन अपने मंसूबों में सरकार कभी कामयाब नहीं हो पाएगी. पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी वह महिला हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री का पद तक ठुकरा दिया था. गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है. सरकार की ओर से कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं को परेशान करने की कोशिश की जा रही है. हम इसका पुरजोर विरोध लगातार करते रहेंगे.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के विरोध में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विधायक आरिफ मसूद, मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सलूजा, संगीता शर्मा, अजय यादव समेत बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं दिल्ली में नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर सोनिया गांधी से करीब 2 घंटे तक पूछताछ की गई. इसे लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सोनिया गांधी बीमार हैं फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. इससे पहले राहुल गांधी से लंबी पूछताछ हुई थी, पर उसका भी कुछ नतीजा नहीं निकला