शेयर मार्केट हालचाल :सेंसेक्स 246 अंक की बढ़त के साथ 54767 पर बंद, निफ्टी 16340 के पार
दिल्ली: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 246.47 अंक या 0.45% ऊपर 54,767.62 पर और निफ्टी 62 अंक या 0.38% ऊपर 16,340.50 पर बंद हुआ। एक्सिस बैंक, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और अपोलो हॉस्पिटल्स निफ्टी पर टॉप लूजर्स रहे, जबकि ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी लाइफ, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स गेनर्स रहे।
फार्मा में गिरावट रही जबकि रियल्टी और PSU बैंक 2% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.5% की बढ़ोतरी हुई। सोमवार को अमेरिकी बाजार भी कमजोर होकर बंद हुए। सोमवार को डाउ जोन्स में 216 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 31,072.61 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में 0.84% गिरावट रही और यह 3,830.85 के लेवल पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक में 0.81% कमजोरी देखने को मिली और यह 11,360.05 के लेवल पर बंद हुआ। अर्निंग सीजन पर बाजार की नजर है।