केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वैक्सीनेशन को कोरोना से जंग में सबसे अहम कड़ी बताया
दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना वैक्सीन डोज लगाए जाने के मामले में 200 करोड़ का नया इतिहास बनाए जाने पर खुशी व्यक्त किया है और कहा कि इसका प्रमुख श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के प्रति संकल्प को जाता है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक शोध पर जोर, कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण और राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान के लिए बनाया गया बड़ा नेटवर्क ने तेजी से लोगों को 200 करोड़ वैक्सीन डोज लगवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को कोरोना से बचाव का रास्ता दिखाया है.
मंडाविया ने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है कि भारत में कोरोना वैक्सीन की डोज 200 करोड़ कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि सहै. मैं इस उपलब्धि पर स्वास्थ्य कर्मियों और नागरिकों को बधाई देता हूं. गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी 2021 को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी जिसके 10 महीने बाद ही 100 करोड़ कोविड वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना लिया था. इसका अगला सौ करोड़ की डोज सिर्फ 9 महीने में ही पूरी हो गई.पीएम मोदी का संकल्प महत्वपूर्णस्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, वैक्सीन रिसर्च से लेकर सफल वैक्सीनेशन अभियान से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि देश में कभी भी मैन पावर क्षमताओं की कमी नहीं थी. इस देश में सदियों से क्षमताओं को कमी नहीं रही है. सवाल यह है कि इसे कैसे संयोजित किया जाए और कैसे बाहर लाया जाए. यह काम पीएम मोदी जी ने कर दिखाया है. पीएम मोदी जी की यात्रा को मैं इस दृष्टि से देखता हूं कि जब पहली बार दुनिया में कोरोना की बीमारी आई तो पीएम मोदी तुरंत मिशन मोड में आ गए. उन्होंने इसके लिए तुरंत वैज्ञानिकों और अधिकारियों की बैठक बुलाई.