तेज रफ़्तार पिकअप से ट्रक की टक्कर,महिला समेत 3 की मौत
दिल्लीः
हरियाणा के सोनीपत जिले में फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ़्तार पिकअप टोल प्लाजा पर खड़े ट्रक से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में पिकअप में सवार महिला समेत तीन की मौत हो गई. वहीं 10 के आसपास सवारियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
मृतक महिला की पहचान अनोखी उत्तर प्रदेश की रहने वाली के रूप में हुई है. वहीं अन्य दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत बडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया. सोनीपत पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास कर रही है. वहीं हादसे कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.