बांग्लादेश ने विंडीज को हराकर घर से बाहर लगातार तीसरी सीरीज जीती

दिल्ली: प्लेयर ऑफ द मैच नसुम अहमद (3/19) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज पर 9 विकेट की जीत हासिल की है। इस जीत से उसने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके साथ ही बांग्लादेश ने अपने घर से बाहर लगातार तीसरी सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले उसने जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका को उनके घर में हराया था।

बांग्लादेश ने पहले तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को 108 रनों पर समेटा और उसके बाद जीत के लिए जरूरी रन 20.4 ओवर में बना डाले।

गुयाना में बुधवार रात को बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित कर दिया। यहां प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच पर बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने कैरेबियाई बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 35 ओवर ही खेल सकी। उसके 5 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया, लेकिन कोई भी 25 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर सका। कीमो पॉल ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। साई होप ने 18 रन और काइल मेयर्स ने 17 रन जोड़े। मेहिदी हसन ने 4 विकेट चटकाए, जबकि नसुम अहमद को 3 विकेट मिले।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker