कोहली के सपोर्ट में आए पूर्व खिलाडी आशीष नेहरा
दिल्ली: लंबे समय तक भारतीय तेज गेंदबाजी का चेहरा रहे अशीष नेहरा आउट ऑफ फार्म चल रहे विराट कोहली के सपोर्ट में आए हैं। 43 साल के इस पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं कर सकते हैं। वे किसी भी फॉर्मेट में रन बना सकते हैं। आशीष ने जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बुमराह टीम के ट्रम्प कार्ड हैं। वे किसी भी टीम को दबाव में डाल सकते हैं।
बता दें कि टेस्ट सीरीज बराबर होने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज जीती है और अब वनडे में बढ़त पर है। टीम गुरुवार को दूसरे वनडे में इंग्लैंड का सामना करेगी।