बेंगलुरु में फाइट के बाद किक बॉक्सर की मौत , आयोजक फरार

दिल्ली: बेंगलुरु में चल रहे स्टेट लेवल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट के दौरान एक खिलाड़ी की मौत हो गई। 9-10 जुलाई को हुए इस टूर्नामेंट में किक बॉक्सर निखिल सुरेश को चोटें आई थीं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उनकी मौत हो गई।

निखिल (23) के पिता और कोच ने टूर्नामेंट आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि टूर्नामेंट में एंबुलेंस और एक्सपर्ट मेडिकल फैसिलिटी नहीं थी, जो कि मार्शल आर्ट टूर्नामेंट के लिए बेहद जरूरी हैं। समय पर इलाज मिलता तो निखिल की जान बच सकती थी। इस घटना के बाद टूर्नामेंट के आयोजक फरार हैं। नेशनल किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने कहा कि टूर्नामेंट के आयोजकों का हमसे कोई संबंध नहीं है।

निखिल भारतीय कॉम्बैट स्पोर्ट्स का जाना पहचाना नाम था। हाल ही में उसने छठवीं बेंगलुरू ओपन एमएमए चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। उसने नीमच में आयोजित 5वें एमएमए इंडिया नेशनल में भी हिस्सा लिया था।

कोच ने सोशल मीडिया में इमोशनल पोस्ट की

निखिल के कोच नागराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- मैं उस खबर को बताने जा रहा हूं, जिसका हमें डर था। मेरा बच्चा निखिल आज खत्म हो गया है। उसने अपने ग्लव्स टांग दिए हैं। उस की सुंदर आत्मा बेहतर मेडिकल ट्रीटमेंट के बीच हर घंटे के संघर्ष के बाद हमें छोड़कर चली गई। वह हमारी यादों में जिंदा रहेगा। मैं अपनी इस छति को शब्दो में बयां नहीं कर पा रहा हूं। आज मैंने अपना एक बेटा खो दिया है। हमें ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें यह दुख सहने की क्षमता दें। मैं अपनी ओर से गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker