एयरपोर्ट पर बरामद की गईं 45 हैंडगन

दिल्लीः

राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार को कुछ ऐसा मिला जिसने कस्टम अधिकारियों को भी हैरान कर दिया. आईजीआई पर भारतीय पति पत्नी के पास से कस्टम अधिकारियों को 45 हैंडगन मिलीं. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कस्टम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हैंडगन तस्करी होने की प्रारंभिक जानकारी एनएसजी की तरफ से मिली थी, जिसके एयरपोर्ट पर सघन जांच की जा रही थी और इसी दौरान दोनों आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए.

जानकारी के अनुसार ये हैंडगन पति पत्नी के पास से मिली हैं जो वियतनाम से लेकर इन्हें आ रहे थे. इन हैंगडनों की कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम कमिश्नर ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान इस बात को भी कबूला है कि इससे पहले भी वे 25 हैंडगन तस्करी कर के भारत लाए थे जिसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये थी. ये हथियार उन्होंने दो स्ट्रॉली बैग में भर रखे थे.

वहीं कस्टम अधिकारियों ने ये भी जानकारी दी कि एनएसजी ने ये भी बताया था कि आरोपियों के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं. साथ ही उनके पास से मिलने वाली हैंडगन पूरी तरह से फंक्‍शनल हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker